Search
Close this search box.

इस मानसून में हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने का बना रहे हैं प्लान, रेलवे ने 5 स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई अ‌वधि-If you are planning to visit hill station Mount Abu in this monsoon, then first know this news

सिरोही : राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू के रेलवे स्टेशन आबूरोड से होकर गुजरने वाली 5 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी मानसून में माउंट आबू घूमने आने का प्लान बना रहे हैं, तो इन ट्रेनं के बारे में जान लें.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में साबरमती से 29 जुलाई तक (11 ट्रिप) और हरिद्वार से 30.07.24 तक (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही गाडी संख्या-09407/09408, भुज-दिल्ली सराय-भुज स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितम्बर तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 28 सितम्बर (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.

गाडी-09557/09558, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक रेलसेवा की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितम्बर तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितम्बर (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. गाडी संख्या-09405/09406, साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितम्बर तक (13 ट्रिप) एवं पटना से 4 जुलाई से 26 सितम्बर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. गाडी संख्या-09523/09524, ओखा-दिल्ली सराय-ओखा स्पेशल साप्ताहिक रेलसेवा की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसम्बर तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन
रेलवे ने साबरमती-हरिद्वार द्वि साप्ताहिक स्पेशल और भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. इसमें गाडी संख्या-09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा हर शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से शाम 6.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को शाम 7.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. गाडी संख्या-09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल रेलसेवा प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से अपराह्न 3.15 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 1.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool