सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में साल का 12 माह बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रत्येक महीने किसी न किसी देवी-देवता की पूजा आराधना की जाती है. ठीक उसी प्रकार सावन का महीना भी होता है. इस महीने भगवान शंकर की पूजा आराधना करने का विधान होता है. शिव भक्त प्रत्येक वर्ष सावन महीने का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. धार्मिक मान्यता के मुताबिक सावन में की गई शिव पूजा कभी ना खत्म होने वाली मानी जाती है साथ ही कई गुना पुण्य भी अर्जित होता है. सावन के महीने में अगर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाए तो ऐसा करने से सभी मनोवांछित मनोकामना पूरी भी होती है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि इस वर्ष कब से शुरू हो रहा सावन का माह और क्या बन रहा अद्भुत संयोग.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष 22 जुलाई से सावन का माह शुरू हो रहा है जिसका समापन 19 अगस्त को होगा. इस वर्ष सावन का माह 29 दिनों का होगा. सावन माह की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही दिन सोमवार से ही शुरू हो रहा है. कई वर्षों बाद ऐसा अद्भुत सयोग बना है कि सावन माह की शुरुआत सोमवार और समापन भी सोमवार से हो रहा है. इतना ही नहीं शिव भक्तों को श्रावण माह में पांच सोमवार भगवान शिव की आराधना करने के लिए भी मिलेगा.
सावन माह के प्रत्येक सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है. संतान सुख की प्राप्ति होती है. रोग से मुक्ति मिलती है. इस महीने विवाहित महिलाएं सौभाग्यवती की कामना के लिए पूरे सावन सोमवार का व्रत करती हैं.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 21:33 IST