Search
Close this search box.

इस बडे़ “दोहरे प्रहार” ने एक साथ कर दी ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश की वर्ल्ड कप से छुट्टी, राशिद का “तिहरा कमाल”


नई दिल्ली:

Afghanistan creates history by reaching in semifinal: जारी टी20  विश्व कप (T20 World Cup 2024) में मंगलवार का दिन और तारीख क्रिकेट इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो गई. एक छोट से देश अफगानिस्तान ने एक साथ ही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की मेगा इवेंट से छुट्टी कर दी. मैच से पहले तक तीनों ही देशों के लिए World Cup Semifinal में पहुंचने के रास्ते खुले हुए थे. एक वर्ग ने तो  पहले ही मान लिया था कि ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना एकदम पक्का है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने ऐसा बड़ा दोहरा प्रहार किया कि दिग्गज टूर्नामेंट से बाहर जा गिरे. यह इन दोनों ही प्रचंड प्रहारों का असर था कि अफगानिस्तान ने सभी को चौंकाते हुए मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. और यह प्रंचड प्रहार रहा कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) और पेसर नवीन-उल-हक का, जिन्होंने कम स्कोर होने के बावजूद बांग्लादेश के पटखनी दे डाली. और कप्तान राशिद खान भी तिहरे कमाल का हिस्सा बन गए.

इस डबल प्रहार के क्या कहने !

राशिद और नवीन ने सबसे बड़ी जरुरत के मौके पर अपने सारे अस्त्र-शस्त्रों के साथ बांग्लादेश पर वार किया. इन दोनों ने मिलकर चार-चार विकेट चटकाकर बांग्लादेश पर दोहरा प्रचंड प्रहार किया. कप्तान राशिद ने चार ओवरों के कोटे में 23 रन देकर चार विकेट लिए, तो नवीन -उल-हक ने 3.5 ओवरों में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए. ये दोनों के जड़े प्रहारों का ही असर था कि बांग्लादेश के बल्लेबाज बुरी तरह बिलबिला उठे. और  116 रनों का पीछा करते हुए उसका 105 रनों पर ही बोरिया-बिस्तर सिमट गया. दोनों ने दोहरा प्रहार किया, तो रिकॉर्ड भी जोरदार बन गया.

यह रिकॉर्ड बहुत ही स्पेशल है!

राशिद और नवीन ने मिलकर दोहरा प्रहार किया, तो रिकॉर्ड भी वेरी-वेरी स्पेशल क्लब में चला गया. टी20 विश्व कप के इतिहास की बात करें, तो अभी तक ऐसा सिर्फ चौथी ही बार हुआ है, जब किसी एक मैच में दो गेंदबाजों ने एक साथ चार-चार विकेट चटकाए. इससे पहले उद्घाटकर संस्करण में उमर गुल (4/25) और शाहिद आफरीदी (4/19) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहली बार यह कारनामा किया था. फिर अफगानिस्तान के ही मुजीब रहमान (4/17) और राशिद खान (4/9) ने साल 2021 में शारजाह में स्कॉटलैंड के खिलाफ इसे अंजाम गिया. 

राशिद दो नहीं तीन बार बने हिस्सा

विश्व कप में जो चार कारनामे हुए हैं, उसमें से तीन बार दोहरे प्रहार का हिस्सा राशिद खान बने हैं. दो बार कारनामा इसी विश्व कप में हुआ है. बांग्लादेश से पहले एक  ही मैच में दो खिलाड़ियों ने चार-चार बांटने का काम भी अफगानी गेंदबाजों ने किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रोविडेंस में फजलहक फारूकी (4/17) और राशिद खान (4/17) ने यह कारनामा किया, तो बांग्लादेश के खिलाफ नवीन और राशिद ने मिलकर दोहरा प्रहार किया.



Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool