Health Benefits of Cherimoya: चेरिमोया का सेवन बहुत कम लोगों ने किया होगा. मगर क्या आप चेरिमोया खाने के फायदों (Cherimoya benefits) से वाकिफ है. चेरिमोया हरे रंग का फल है. जिसे कर्स्टड एप्पल भी कहा जाता है. वहीं चेरिमोया शरीफा की प्रजाति है, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट और मीठा होता है. हालांकि फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर चेरिमोया का सेवन आपका हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है.