मुकुल सतीजा/करनाल: आज के इस दौर में हर किसी का सपना होता है कि कुछ ऐसा काम करें, जिससे बड़ी पहचान मिल सके. आज मार्केट में कई तरह के बिजनेस आइडिया मौजूद हैं, लेकिन अधिकतर लोग सफल लोगों की देखा-देखी उनकी तरह ही बिजनेस शुरू कर देते हैं. ऐसे में खुद की पहचान बनाना और सफलता पाना काफी मुश्किल हो जाता है. जिस तरह एक पेड़ को फल देने लायक बनाने के लिए खाद और पानी की जरूरत होती है, वैसे ही बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसे और यूनिक आइडिया की जरूरत होती है.
ऐसे ही कहानी करनाल के एक दंपति की है. करनाल के इस दंपति ने सबसे हटके व्यापार करने का प्लान बनाया. उन्होंने इस व्यापार का नाम Marsh Personalized Notebooks दिया है. इसमें वह कॉपी, रजिस्टर, डायरी पर कस्टमर की दी हुई फोटो प्रिंट करते हैं. अगर कस्टमर कुछ अलग डिजाइन बनवाना या कुछ लिखवा चाहे तो वो भी सुविधा ये दंपति देने हैं. बर्थडे, सादी की सालगिरह आदि खास दिन हो तो उसे भी ये दंपति यादगार बनाने का काम करते हैं. आप अपने पार्टनर को डायरी पर कुछ प्रिंट करवाकर दे सकते हैं या उनके लिए कोई मेसेज भी लिखवा सकते हैं.
बच्चे हो जाते हैं खूब खुश
Marsh Personalized Notebooks की संचालक श्रुति ने Local 18 को बताया कि काफी पैरेंट्स उनके पास आते हैं और बताते हैं कि उनके बच्चे काफी ज़्यादा खुश होते हैं. जब अपनी पसंदीदा कोई प्रिंट नोटबुक पर देखते हैं. बच्चों का उत्साह दोगुना हो जाता है. उनका पढ़ने में भी मन लगता है. श्रुति ने बताया कि अक्सर बच्चों की डिमांड किसी कार्टून के प्रिंट या अपनी तस्वीर को प्रिंट करने की रहती है.
हो जाती है अच्छी कमाई
श्रुति ने बताया कि उनके पति काफ़ी समय से कॉपी, ड्राइंग बुक, डायरी बनाते थे. लेकिन, श्रुति ने उसे डिजिटल करने की सोची. उन्होंने यह काम 5 महीने पहले ही शुरू किया और देखते ही देखते उन्हें काफी अच्छा परिणाम मिलने लगा. उन्होंने कहा कि अभी मेरे साथ 3 लोग काम करते हैं, जिनकी महीने में 12 से 15 हजार रुपए इनकम हो जाती है. इससे इनका घर का गुजारा चलता रहता है. उन्होंने कहा कि हमारी भी अच्छी खासी इनकम हो जाती है.
.
Tags: Business ideas, Karnal news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 14:10 IST