ऋषिकेश /ईशा बिरोरिया: ऋषिकेश से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छिद्दरवाला के गांवों में काफी समय से रोजाना हाथियों का झुंड प्रवेश कर रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. गर्मी बढ़ने से राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से निकलकर हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहा है. इससे पहले भी एक बार जंगल से निकल हाथी ऋषिकेश के गंगा नगर में एक हाथी रात में दिखाई पड़ा था. वहीं, इस बार एक नहीं बल्कि हाथियों का झुंड गांव में घुस आया है.
छिद्दरवाला में गन्ने और मक्का के अलावा कई सारी अन्य फसलें उगाई जाती हैं. इन्हें खाने और पानी की तलाश के लिए हाथियों का झुंड गांव की ओर आ रहा है. बीते कुछ दिनों से चकजोगीवाला में हाथियों का झुंड लगातार पहुंच रहा है. हाथियों की आमद से स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है. मोतीचूर रेंज में बातचीत के दौरान अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों रिहायशी इलाकों में हाथियों का झुंड आता-जाता है. हाथियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है. सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर हाथियों को जंगल में खदेड़ती है.
गांव के लोगों में दहशत
पिछले साल भी ऐसी ही एक घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जहां ऋषिकेश के गंगा नगर में रात के समय हाथी घुस आया. और वो गलियों में घूम रहा था. उससे वहां रहने वाले सभी लोग काफी डर गए थे. वहीं, अब ऋषिकेश के छिद्दरवाला में हाथियों का झुंड घुस रहा है जिससे गांववासी काफी डरे हुए हैं.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 17:58 IST