IGI Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात एयर कस्टम प्रिवेंटिव टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इस कामयाबी के तहत एयर कस्टम प्रिवेंटिव की टीम ने एयरपोर्ट की एक ऐसी ‘विभीषण’ को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न देशों में बैठे अपने आकाओं के इशारे में काम करती थी. इस विभीषण की मदद से विदेशों में तस्कर करीब आधा दर्जन बार अपने मंसूबों में सफल होने में कामयाब हुए हैं.
आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एयरपोर्ट की यह विभीषण कोई और नहीं, बल्कि चेलबी नामक ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मी है. इस महिला कर्मी की पहचान आयुषी सिंह के रूप में की गई है. आरोप है कि आयुषी विदेश में बैठे सोना तस्करों के इशारे पर गैर कानूनी तरीके से आने वाला सोना एयरपोर्ट से बाहर निकालने में मदद करती थी.
यह भी पढ़ें: इजराइल ने किया ब्लैक लिस्ट, तो युवती ने रचा एक ऐसा ‘खेल’, अवीव तक पहुंचने में हुई कामयाब, और फिर जो हुआ… इजराइल द्वारा प्रतिबंध किए जाने के बाद एक महिला ने दोबारा वहां जाने के लिए पूरा एक खेल रच डाला. इस खेल के तहत उसने अपनी पहचान से लेकर हुलिया तक सब बदल डाला. इसके बाद, उसने नया पासपोर्ट हासिल किया और इजराइल के आविव शहर तक पहुंचने में कामयाब भी हो गई, लेकिन इसके बाद क्या हुआ, जानने के लिए क्लि करें.
तस्कर की गिरफ्तारी से शुरू हुआ मामला
आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है. बीते दिनों, एयर कस्टम प्रिवेंटिव की टीम ने एक यात्री को जांच के लिए कस्टम ग्रीन चैनल में इंटरसेप्ट किया था. तलाशी के दौरान, इस यात्री के कब्जे से करीब 1150 ग्राम सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 72,84,888 रुपए आंकी गई है.
पूछताछ में तस्कर ने किया यह बड़ा खुलासा
पूछताछ के दौरान, इस शख्स की पहचान प्रवेश कुमार के रूप में हुई. प्रवेश मूल रूप से हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है. वह बैंकॉक से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-88 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. इसके कब्जे से कस्टम ने सोने के तीन गोल्ड बार बरामद किए थे. इसने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि वह पहले भी छह बार सोने की तस्करी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
कैसे खुला इस ‘विभीषण’ का राज
कस्टम अधिकारी ने बताया कि इस तस्कर से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि पहले भी छह बार सोने की तस्करी कर चुका है. तस्कर के इस खुलासे ने कस्टम अधिकारियों के लिए नए सवाल खड़े कर दिए. जिसमें सबसे बड़ा सवाल, इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद तस्कर बाहर निकलने में कैसे कामयाब हो गया. इस सवाल के जवाब में इस तस्कर ने आयुषी सिंह के नाम का खुलासा किया.
कैसे करती थी तस्करों की मदद
पूछताछ में यह बात सामने आई कि विदेश से सोना लेकर आने वाले तस्कर के बारे में आयुषी को पहले सूचित कर दिया जाता था. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सोने के ये बार आयुषी अपने कब्जे में ले लेती थी. फिर शिफ्ट चेंज के दौरान, मौका देखकर वह तस्करी के जरिए विदेश से आया सोना लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकल जाती थी. आरोपी आयुषी को कस्टम ने गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Customs, Delhi airport, IGI airport
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 15:07 IST