इंदौर: इंदौर के जू में अब बाघ के बाद जेब्रा का कुनबा भी बढऩा शुरू हो गया है. अच्छी खबर यह है कि गुजरात से कुछ माह पूर्व लाए गए जोड़े में से मादा जेब्रा ने फाल्स को जन्म दिया है. जू प्रबंधन के मुताबिक यह शावक पूरी तरह से स्वस्थ है. अब इसे मिलाकर यहां पर तीन जेब्रा हो गए हैं.
इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (जू) में रविवार देर रात को जेब्रा के बच्चे का जन्म हुआ. जिससे जू के स्टाफ और आगंतुकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. प्राणी संग्रहालय के अधिकारियों ने इस नवजात शावक की देखभाल के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. शावक और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें विशेष देखरेख में रखा गया है.
इसी साल लाए थे जोड़ा
अफ्रीकन जेब्रा के जोड़े को इसी साल एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत जनवरी माह में जू में लाया गया था. इसके बदले में इंदौर से व्हाइट टाइगर गुजरात के जामनगर भेजा गया और वहां से इस जोड़े को लाया गया था. दोनों को यहां पर एक बाड़े में रखा गया है. बीते दिनों जब नए मेहमान के आने की संभावना दिखाई दी थी, तभी से मादा जेब्रा का विशेष ध्यान रखा जा रहा था.
महत्वपूर्ण उपलब्धि
जू के डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. जेब्रा का यह शावक हमारे प्राणी संग्रहालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हमें उम्मीद है कि यह हमारे आगंतुकों को आकर्षित करेगा. इस नई खुशी के साथ, इंदौर का यह प्राणी संग्रहालय और भी अधिक आकर्षक बन गया है.
दर्शकों की बढ़ेगी भीड़
जू में जेब्रा का जोड़ा आने के बाद से ही दर्शकों की भीड़ देखने के लिए उमड़ रही थी, अब चूंकि इनका एक और शावक आ गया है तो संभावना है कि यह नया मेहमान आकर्षण का केंद्र बनेगा और इसे देखने वालों की भीड़ भी बढ़ेगी.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 20:35 IST