Search
Close this search box.

इंदौर-उज्जैन के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया ये तोहफा, खबर पढ़ते ही बोलेंगे वाह!

इंदौर:  इंदौर और उज्जैन के यात्रियों को आने वाले वर्षों में बड़ी सौगात मिलेगी. इंदौर से उज्जैन आने-जाने के लिए मेट्रो चलाने का फैसला लिया गया है. इसके चलते अब इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुहर लगा दी है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ समीक्षा बैठक में इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया. उज्जैन तक मेट्रो चलाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे हो चुका है. इसके बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल मंदिर तक ‘वंदे मेट्रो’ चलाई जाएगी.

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्रेन में एयर कंडिश्निंग, ग्रैब पोल और ग्रैब हैंडल, बैठक व्यवस्था, मार्ग-दर्शिका, अनाउंसमेंट, कैमरा एवं मोबाइल चार्जिंग पाइंट, आपातकालीन संचार प्रणाली, आपातकालीन निकासी द्वार, धुआं/आग डिटेक्शन शामिल हैं. महिलाओं, दिव्यांग जन के लिए विशेष सुविधा के अलावा शिशु देखभाल कक्ष भी रहेगा.

उज्जैन होगा तीसरा शहर
वर्तमान में इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन का काम तेज गति से चल रहा है. इन दो प्रमुख शहरों के मेट्रो से जुड़ने के बाद उज्जैन तीसरा शहर होगा, जहां मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का बड़ी संख्या में बाहर से आकर इंदौर होते हुए महाकाल लोक और भगवान महाकाल के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा. तय किया गया है कि सिंहस्थ के पहले यह योजना पूरी होकर मेट्रो चलने लगे.

समीक्षा बैठक के बाद जानकारी दी गई कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मेट्रो के साथ वंदे मेट्रो, रोपवे, इलेक्ट्रिक-बस और केबल-कार जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. उज्जैन से ओंकारेश्वर रूट, भोपाल से इंदौर, जबलपुर से ग्वालियर के लिए भी विचार किया जा रहा है.

Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool