आदित्य आनंद/गोड्डा. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आ चुका है. गोड्डा से इंटर साइंस में देवांश व्रत ने 482 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. देवांश गोड्डा के संत माईकल एंग्लो इंडियन स्कूल के छात्र हैं. अपनी सफलता से खुश देवांश का कहना है कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं. देवाशं के जिला टॉपर होने की सूचना फैलते ही उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया. फोन पर रिश्तेदार, मित्र और शिक्षकों ने भी देवांश को बधाई दी.
रिजल्ट की घोषणा के बाद लोकल18 से बातचीत में देवांश व्रत ने बताया कि वह स्कूल और कोचिंग के अलावा घर में नियमित तौर पर 6-7 घंटे पढ़ाई करता था. इसलिए परीक्षा के दिनों में भी उसे अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी पड़ी. देवांश ने बताया कि वह जब परीक्षा देकर आया, उसे तभी से भरोसा था कि अच्छे नंबर आएंगे. आत्मविश्वास था कि उसने पूरी मेहनत से सवालों के उत्तर दिए हैं. इसलिए जब रिजल्ट आया और 96.4 प्रतिशत नंबर के बारे में पता चला, तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा.
10वीं में आए थे 99.4% नंबर
देवांश व्रत की मां कविता कुमारी ने लोकल18 को बताया कि देवांश बचपन से ही पढ़ने में तेज है, हर क्लास में फर्स्ट आता रहा है. दसवीं कक्षा में भी देवांस ने सीबीएसई बोर्ड में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए उसे सम्मानित भी किया था. देवांश के पिता पवन कुमार भगत बताया कि देवांश ने इस साल नीट का एग्जाम भी दिया है. उन्हें यकीन है कि बेटा इस परीक्षा में भी बेहतर करेगा.
500 में 482 अंक
देवांश को अंग्रेजी में 94, फिजिकल एजुकेशन में 98, जीव विज्ञान में 97, भौतिक विज्ञान में 96 और रसायन में 97 अंक मिले हैं. 500 नंबरों की परीक्षा में उसने कुल 482 अंक प्राप्त किए हैं. देवांश के संत माईकल एंग्लो इंडियन स्कूल के प्रिंसिपल बीजू कुवांकल ने बताया कि देवांश स्कूल में भी हर विषय में बेहतर प्रदर्शन करता रहा है. उन्हें और स्कूल के सभी शिक्षकों को पूरा यकीन था कि यह लड़का जिले का नाम रोशन करेगा.
Tags: CBSE board results, Godda news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:50 IST