नीरज कुमार/बेगूसराय: बिहार में 2 अक्टूबर, 2016 को गांधी जयंती के मौके पर स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरूआत की गई थी . यह योजना 20 से 25 वर्ष के बेराजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान प्रति माह एक हजार रुपये स्वयं सहायता भत्ता देने के लिए चलाई जा रही है. इस योजना को छात्रों के लिए पॉकेट मनी के तौर पर देखा जाता है. शासन का लक्ष्य है कि इस योजना के जरिए पॉकेट मनी के साथ-साथ कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कम्प्यूटर की 2 साल की पढ़ाई भी कराकर प्रशिक्षित युवाओं की फौज तैयार की जा सके. इससे आने वाले समय में इन युवाओं को बिहार में ही कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. तो चलिए आपको बताते हैं इस योजना का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया क्या है और कौन लोग इसका लाभ ले सकते हैं.
बिहार में 2 लाख छात्रों को मिलेगा इस योजना का लाभ
स्वयं सहायता भत्ता योजना को लेकर बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 12वीं पास 2 लाख बेरोजगारों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लक्ष्य में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. अगर आप भी 12वीं पास कर चुके हैं तो मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ उठा सकते हैं.
योजना प्रबंधक मीता सिंह के मुताबिक, स्टूडेंट को बिहार के ही किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास करने का प्रूफ दिखाना होगा तभी वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है. मीता सिंह ने आगे बताया कि हर महीने लाभ लेने वाले छात्रों को डीआरसीसी से एक नंबर कंफर्मेशन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यहां स्टूडेंट को हर महीने सूचना देनी होगी कि वो बेरोजगार हैं. जिस महीने योजना का लाभ नहीं लेना होगा उसी महीने मैसेज के STOP लिखकर जानकारी देनी होगी.
ऐसे लें योजना का लाभ
स्वयं सहायता भत्ता योजना के प्रबंधक मीता सिंह ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन ऑफिशियल पोर्टल (7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in) पर करना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध न्यू एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर मांगी गई जानकारी भरनी होगी. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, 60 दिनों के अंदर स्टूडेंट्स को संबंधित डीआरसीसी (DRCC) कार्यालय पहुंच कर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का कार्य पूरा करना होगा. इसके बाद 2 साल तक इस योजना का लाभ मिलता रहेगा.
Tags: Begusarai news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 17:45 IST