उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ के वेब मॉल के पास सड़क पर कार टकराने को लेकर विवाद के बाद बवाल हो गया. एक शख्स ने दबंगई दिखाते हुए दूसरे शख्स का कॉलर पकड़ लिया और सरेआम एक हाथ में पिस्तौल लहराते हुए उसे धमकी दी. इस घटना को एक गाड़ी में बैठे शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज विनोद मिश्रा ने सरेआम दूसरे ड्राइवर रंजीत की टी-शर्ट पकड़ ली और उस पर पिस्तौल तान दी. साथ ही पिस्तौल से उस शख्स के पेट में भी मारा. जब पीड़ित ने अपने हाथों से खुद को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे एक कार की ओर धकेल दिया और पिस्तौल के बट से उसके कंधे पर भी वार किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अमित कुमावत ने कहा, “रंजीत अपनी सफेद वैगनआर में भूतनाथ की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार ने मिश्रा की काली टाटा सफारी को टक्कर मार दी. इससे उनके बीच बहस हुई और आरोपी ने अपनी बंदूक निकाल ली.”
मिश्रा ने उस व्यक्ति पर बंदूक से कम से कम तीन बार वार करके हमला किया. पीड़ित शख्स से माफी भी मांगी. हालांकि आरोपी पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वह उन्हें धमकाता रहा.