Search
Close this search box.

इंजन में हुआ एयर लीकेज, पुल के ऊपर रुकी ट्रेन, यात्रियों में मच गया हड़कंप, फिर जो हुआ…

पटना. गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेन के सुचारू परिचालन के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. ट्रेन को लीकेज से ठीक करने के लिए जो प्रयास हुए जिसकी तस्वीर रोंगटे खड़े कर देंगी. बगहा में गोरखपुर से नरकटियागंज तक जाने वाली 05497 सवारी गाड़ी के इंजन में एयर लीकेज हो जाने के कारण ट्रेन वाल्मिकीनगर और पनियहवा के बीच में रुक गई. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन से खुली UL वाल्व से लीकेज होने लगा, और गाड़ी KM–298/20 पुल संख्या 382 पर खड़ी हो गई. ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा–तफरी का  माहौल बन गया.

UL वाल्व पुल के बीचोंबीच लीकेज हुआ था. ऐसे में उसे बंद करना चुनौती भरा काम था. इस आपातकालीन स्थिति में ट्रेन के लोको पायलट अजय यादव और सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना किसी तरह से पुल पर होते हुए ट्रेन के नीचे पहुंचे. जहां वाल्व को ठीक किया और सुरक्षित आगे के लिए यात्रा शुरू किए. इस साहस के लिए रेलवे प्रशासन के द्वारा दोनों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : ‘देवर से हलाला कर’, तीन तलाक के बाद शौहर का फरमान, बीबी पहुंची पुलिस के पास, फिर जो हुआ…

ट्रेन में मचा था हड़कंप, लोको पायलट ने दिखाया साहस 
जब इंजन में एयर लीकेज की समस्या आई और ट्रेन रुक गई, तो यात्रियों में हड़कंप मच गया. लेकिन लोको पायलट अजय यादव और रंजीत कुमार ने अपनी साहस दिखाते हुए तुरंत समस्या का समाधान खोजा. अपनी जान की परवाह किए बिना, उन्होंने इंजन को ठीक करने का कार्य किया, उनके इस साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करते हुए रेलवे डिवीजन ने 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि जारी की है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने इस पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि अजय यादव और रंजीत कुमार की इस बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए हम सभी उनका धन्यवाद और सम्मान करते हैं. अब दोनों जांबाजों की हर तरफ चर्चा हो रही है.

दूसरा कोई रास्‍ता नहीं था, हम दोनों ने मिलकर सुधारा लीकेज
लोको पायलट अजय यादव और रंजीत कुमार ने कहा कि उस समय और कोई रास्‍ता नहीं था. पुल के ऊपर ट्रेन के रुक जाने से यात्रियों के साथ ही हम दोनों भी चिंता में थे कि आखिर क्‍या किया जाएगा? इंजन के एयर लीक को तुरंत रोकना ही था, तो बस दोनों ने हिम्‍मत की और मिलकर इसे ठीक किया. ट्रेन को उस जगह से सुरक्षित बाहर ले आए.

Tags: Bihar News, Bihar news today, Indian Railway news, PATNA NEWS, Patna News Today, Patna News Update, Train accident

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool