इंदौर: मप्र के इंदौर में प्रसिद्ध रणजीत हनुमानजी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. रणजीत अष्टमी, हनुमान जयंती और अन्य प्रमुख तीज-त्योहारों पर तो इतनी भीड़ उमड़ती है कि कई बार मुश्किल से भक्त भगवान के दर्शन कर पाते हैं, लेकिन अब कितनी भी भीड़ उमड़े, सभी को आसानी से दर्शन हो सकेंगे. इसके लिए तिरुपति बालाजी और बेलूर के गोल्डन टेंपल की तर्ज पर दर्शन की नई व्यवस्था की जा रही है.
ये बनाया पाथ-वे प्लान
मंदिर में उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए एक पाथ-वे का प्लान बनाया गया है, जिसकी डिजाइन भी बना ली गई है. मंदिर प्रबंध समिति के अनुसार, यह पाथ-वे मंदिर की बड़ी पार्किंग से शुरू होगा. यहां से भक्त मंदिर के फ्रंट गेट के सामने से होते हुए छोटी पार्किंग में जाएंगे. वहां रेलिंग से होते हुए वे मंदिर में एंट्री करेंगे. दर्शन के बाद बड़ी पार्किंग से होते हुए बाहर होंगे.
व्यवस्था में बदलाव
प्रबंध समिति के अनुसार, तिरुपति बालाजी और वेल्लोर के गोल्डन टेंपल की तर्ज पर भक्तों के लिए दर्शन व्यवस्था कर रहे हैं. प्रयोग के तौर पर मंदिर में हर मंगलवार को आने वाले 50 हजार से ज्यादा भक्तों के लिए व्यवस्था में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.
रामायण प्रसंगों का वर्णन
इस पाथ-वे के बनाने से दो फायदे होंगे, एक तो कितनी भी भीड़ हो भक्तों को आसानी से दर्शन होंगे. दूसरा मंदिर के बाहर की नई बाउंड्री वॉल गेट का सौंदर्यीकरण भी हो जाएगा. बाहरी हिस्से पर रामायण के प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा. पाथ-वे कवर्ड होने से धूप, बारिश में भी सुविधा होगी. नए स्वरूप में कुछ इस तरह नजर आएगा.
डिजाइन तैयार, डीपीआर बना रहे
रणजीत हनुमान मंदिर के प्रशासक विनोद राठौर ने बताया कि पाथ-वे प्लान की डिजाइन तैयार हो चुकी है. डीपीआर बना रहे हैं. कलेक्टर की अनुमति मिलते ही इसका काम शुरू किया जाएगा.
Tags: Indore news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 16:51 IST