देवघर: हर कोई चाहता है कि हमारे घर में हमेशा खुशहाली बनी रहे. इसके लिए घर का वास्तु स्थिति ठीक रहना चाहिए. वहीं हमारे जीवन में वास्तु का बेहद खास महत्व होता है. वास्तु की स्थिति सही हो तो भाग्य भी साथ देता है और हर बिगड़े कार्य पूर्ण हो जाते हैं. वहीं वास्तु शास्त्र कहता है की शाम के वक्त कई ऐसे कार्य होते हैं जो मनाही होता है फिर भी करते हैं, तो माता लक्ष्मी रुस्ट होती है. घर में दरिद्रता छा सकती है. कौन से ऐसे कार्य हैं जिनको शाम के समय बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि घर में धन-धान्य की कमी ना हो इसके लिए ध्यान रखना पड़ता है कि माता लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहें. लेकिन कभी-कभी हम अनजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसकी वजह से माता लक्ष्मी और रुष्ट हो सकती है. घर में आर्थिक तंगी के साथ दरिद्रता छा सकती है. वास्तु कहता है की शाम के वक्त भूलकर भी कुछ कार्य नहीं करना चाहिए नहीं तो माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती है.
भूलकर भी ना करें यह कार्य घर में रुक जायेगी बरकत
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि संध्या के समय बिल्कुल भी नहीं सोना या खाना चाहिए. अगर आप संध्या के समय सोते है तो घर से माता लक्ष्मी चली जायेगी और आर्थिक तंगी हो सकती है. स्वास्थ्य भी हो सकता है खराब.
रसोई का सामान किसी को भी ना दें उधार
ज्योतिषाचार्य बताते हैंं कि संध्या के समय किसी को भी रसोई का सामान जैसे चीनी, दाल, नमक, तेल, मसाला इत्यादि भूलकर भी उधार ना दें, नहीं तो आपके घर की बरकत चली जाएगी.
ना तोड़े तुलसी का पत्ता
माना जाता है कि तुलसी के पत्ते में माता लक्ष्मी का वास रहता है. संध्या के समय माता लक्ष्मी अपने ईस्ट देव भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. इसलिए संध्या के समय बिल्कुल भी तुलसी के पत्ते को ना तोड़े माता लक्ष्मी हो जाएगी रुष्ट और आर्थिक स्थिति हो खराब जाएगी.
सुई ना दें उधार
संध्या के समय घर से बिल्कुल भी किसी को भी उधर ना दें. घर से सकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
घर के चौखट पर ना बैठें
माना जाता है कि संध्या के समय घर में माता लक्ष्मी प्रवेश करती हैं, इसलिए घर के चौखट पर संध्या के समय बिल्कुल भी नहीं बैठना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी वापस चली जाएंगी. घर में दरिद्रता छा सकती है.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Local18, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 11:13 IST