RPF Constable SI, Bharti 2024: भारतीय रेलवे की रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में 4000 से अ धिक कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल से भरा जाएगा. आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई है.
रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आरपीएफ कांस्टेबल की 4208 वैकेंसी है. जबकि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के 452 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है. अन्य उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फीस 500 रुपये चुकानी होगी.
RPF Bharti 2024 : शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
-आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए.
-आरपीएफ एसआई भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है.
-कांस्टेबल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 28 साल और एसआई के लिए 20 से 28 साल है.
-आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
RPF Bharti 2024 : चयन प्रक्रिया
आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई भर्ती, दोनों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) होगी. इसके बाद सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों का फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) और शारीरिक नापजोख (PMT), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
RPF Bharti 2024 : आरपीएफ कांस्टेबल और SI की सैलरी
आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है. जबकि आरपीएफ कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है.
आरपीएफ कांस्टेबल, एसआई भर्ती 2024
ये भी पढ़ें
लेखपाल की 6000 से अधिक नौकरियां, पंचायती राज विभाग ने निकाली भर्ती, इस दिन शुरू होगा आवेदन
HPPSC Recruitment 2024 : 1 लाख 77 हजार तक मिलेगी सैलरी, एसडीएम, तहसीलदार समेत इन पदों पर निकली भर्ती
.
Tags: Government jobs, Indian Railway recruitment, Jobs news, RPF
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 21:07 IST