आम आदमी पार्टी का डेलिगेशन पंजाब के गवर्नर से मिला, अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर उठाए मुद्दे

आम आदमी पार्टी का डेलिगेशन पंजाब के गवर्नर से मिला, अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर उठाए मुद्दे

देश के गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद राजनीति गर्मा गई है। इस मामले को लेकर आज आम आदमी पार्टी (AAP) का एक डेलिगेशन पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मिला। इस डेलिगेशन की अगुवाई पंजाब (AAP) के प्रधान अमन अरोड़ा ने की।

अमन अरोड़ा ने कहा कि मुलाकात में उन्होंने दो प्रमुख मुद्दों को उठाया। पहला, उन्होंने मांग की कि यह मेमोरेंडम तीन करोड़ आबादी की ओर से राष्ट्रपति तक भेजा जाए, और गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगी जाए, साथ ही उन्हें उनके पद से हटाया जाए। दूसरा, डेलिगेशन ने पंजाब और हरियाणा की सीमा पर पिछले दस महीने से चल रहे किसान आंदोलन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल किसानों से बातचीत शुरू करने की अपील की।

इससे पहले, पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शाह का आंबेडकर का मजाक उड़ाना दलित समुदाय का अपमान करने जैसा है और यह बीजेपी की आंबेडकर और देश के संविधान से नफरत को दर्शाता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool