नई दिल्ली. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इन दिनों वह इस मूवी की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनका प्लान अपनी इस फिल्म को इसी साल यानी 2024 में रिलीज करने का प्लान है. हाल ही में आमिर खान से एक फैन ने शाहरुख खान की तरह एक्शन फिल्म करने की सलाह दी, जिस पर रिएक्ट करते हुए अपना जवाब दिया.
आमिर खान ने हाल ही में फिल्म ‘लापता लेडीज’ को प्रमोट करने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया. इस दौरान फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे जिनका उन्होंने जवाब दिया. इस बीच आमिर खान के एक फैन ने उनसे कहा कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्में करनी चाहिए.
आमिर खान ने फैन की सलाह पर दिया ये जवाब
लाइव सेशन के दौरान फैन ने आमिर खान से कहा, ‘सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए’. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘यार शाहरुख खान बना रहा है ना अच्छी पठान जैसी. मैं बनाता हूं लापता लेडीज. आप वो देखो’. मालूम हो कि आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ सिनेमाघरों में लगी है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने किया है.
कब रिलीज होगी आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’?
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि वह ‘सितारे जमीन पर’ को इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने प्लान बना रहे हैं. जेनेलिया डिसूजा भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी और बाकी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बताते चलें कि साल 2022 में काजोल की फिल्म ‘सलाम वैंकी की स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी कुछ भी नहीं कर रहा हूं. मैं कई सालों से लगातार काम कर रहा हूं. फिलहाल, मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. मैं एक साल बाद एक्टिंग में वापसी करूंगा.’
.
Tags: Aamir khan, Bollywood news, Entertainment news., Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 10:45 IST