आफताब करता था नाबालिग से एकतरफा प्यार… मां ने कहा- छोड़ दो अपनी ये हरकत, फिर हुआ ‘कर्नाटक जैसा’ कांड

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में हत्‍या का एक सनसनीखेज मामला आया है. एक तरफा  प्‍यार में पागल युवक ने इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया. आरोपी महताब ने अपनी प्रेमिका नहीं बल्कि उसकी मां को अपना शिकार बनाया. ऐसा इसलिए किया गया क्‍योंकि मां शादी का विरोध कर रही थी. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है. शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है. हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कई टीमें बनाकर तफ्तीश में जुटी है.

उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली जिला पुलिस की तरफ से बताया गया कि परिवारों वालों की तरफ से मिली शिकायत में कहा गया है कि महताब नाम का शख्स अपने साथियों के साथ मौके पर आया था. वारदात को अंजाम देने के बाद वो सभी भाग निकले. गंभीर रूप से घायल अवस्‍था में नाबालिग की मां को नजदीक में ही स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत करार दिया. परिवार ने कहा महताब बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था. जिसका कई बार विरोध भी किया गया. कई बार उसे डांट फंटकार भी लगाई गई थी. इस बात से आरोपी काफी गुस्‍से में था. उसने कहीं से असले का इंतजाम किया और दोस्‍तों के साथ मिलकर नागालिग की मां की हत्‍या कर दी.

यह भी पढ़ें:- मैं देश में ही नहीं था… बृज भूषण सिंह की दलीलें राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने की खारिज, जज ने याचिका पर क्‍या कहा?

आफताब करता था नाबालिग से एकतरफा प्यार… मां ने कहा- छोड़ दो अपनी ये हरकत, फिर हुआ 'कर्नाटक जैसा' कांड

कर्नाटक लव जिहाद मामला…
हाल ही में कर्नाटक कांग्रेस के पार्षद की बेटी की हत्‍या कॉलेज परिसर में एक युवक द्वारा कर दी गई थी. 30 सेकंड में 14 बार चाकू गोदकर लड़की को मौत के घाट उतारा गया था. पेश मामले में पिता का आरोप था कि लव जिहाद के चलते उसकी बेटी की हत्‍या की गई. उधर, कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने संकेत दिया कि मामले में जबरन धर्म परिवर्तन का कोई प्रयास शामिल नहीं था. दिल्‍ली के मौजूदा केस में मां की हत्‍या की गई है. कर्नाटक के केस में युवक और युवती दोनों को पहले से जानते थे. वहीं, बताया जा रहा है कि दिल्‍ली वाले मौजूदा केस में आरोपी एकतरफा प्‍यार में था.

Tags: Crime News, Delhi news, Murder case

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
01:21