हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बीती रात राज्य में भारी बारिश हुई और कई इलाकों में बादल फटने की खबर है. कुल्लू के निरमंड में बादल फटने से बागी पुल के आसपास गाड़ियां और घर बह गए हैं.
इसके साथ ही मनाली में ब्यास नदी फिर से अपनी दिशा बदलकर हाईवे पर आ गई है. वहीं, राज्य के तीन जिलों में बादल फटने से चंडीगढ़-मनाली हाईवे कई जगहों पर बंद है और अब तक कुल 52 लोग लापता हैं. शिमला में 36 लोग लापता हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.