नई दिल्ली: दिनेश वाघेला आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापकों में से एक थे. उनका सोमवार को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. आप उपाध्यक्ष वाल्मीकि नाइक ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला, का निधन हो गया है. वे लोगों के बीच बाबाजी के नाम से जाने जाते थे.
दिनेश वाघेला आप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए गोवा में सक्रिय रूप से काम किया. वाल्मीकि नाइक ने कहा, ‘अंतिम संस्कार 2 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे पणजी के सेंट इनेज श्मशान में होगा.’
दिनेश वाघेला ‘आप’ पार्टी के शुरुआती सदस्यों में से एक थे, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीयों के आंदोलन के बाद उभरी ‘आम आदमी पार्टी’ से जुड़े थे. वे गुजरात से ताल्लुक रखते थे और पिछले कुछ वक्त से गोवा में रह रहे थे. वे पार्टी की ‘अनुशासनात्मक समिति’ के प्रमुख थे. उन्होंने सरदार पटेल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था.
.
Tags: Aam aadmi party
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 03:17 IST