आंगन में खेल रही थी 3 साल की बच्ची, अचानक आया तेज तूफान, गिरा घर का लेंटर, सिर पर ईंट गिरने से मासूम की मौत

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी के पास कांगड़ा जिले की गंगोट पंचायत के गांव मोइन में एक दुखद घटना घटी है. यहां तूफान चलने की वजह से शाम लाल के घर का लैंटर गिर गया और आंगन में खेल रही तीन साल की बच्ची के सिर पर ईंट जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची का नाम आयशाना था और अपनी नानी के घर आई हुई थी. घटना के बाद मौके पर देहरा पुलिस मौके पर पहुंची

बताया जा रहा है जब ये हादसा हुआ तो बच्ची आंगन में खेल रही थी तभी लैंटर की दीवार अचानक गिर गई और नीचे खेल रही बच्ची के सिर पर ईंट जा गिरी जिसके कारण मासूम मौके पर ही मौत हो गई. बच्ची की मौत से पूरे घर में मातम का माहौल छा गया है. मामले की पुष्टि करते हुए पंचायत के पूर्व प्रधान संजीव शर्मा ने बताया की बच्ची की दुखद मौत से हर कोई इलाके में स्तब्ध है. तेज तूफान बच्ची की मौत का कारण बन गया. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने परिवार के साथ दिल्ली से अपनी नानी के घर कांगड़ा जिले के गांव मोइन में आई थी.

अंबाला में मौसम ने ली करवट, दोपहर बाद मूसलाधार बारिश, आमजन को गर्मी से मिली राहत, किसानों का हुआ ये नुकसान

वहीं जिला कांगड़ा में दूसरी तरफ बारिश और अंधड़ से कई जगह खेतों में खड़ी गेहूं की तैयार फसल ढह गई. नगरोटा बगवां में बिजली गिरने से तीन गोशालाएं जल गईं. साथ ही ऊना में अंधड़ चलने से पेड़ गिरे. धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 37 और ऊना में 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं हिमाचल प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है.

आंगन में खेल रही थी 3 साल की बच्ची, अचानक आया तेज तूफान, गिरा घर का लेंटर, सिर पर ईंट गिरने से मासूम की मौत

बता दें, इससे अगले छह दिन तक पहाड़ों पर बारिश होगी. इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद प्रदेश के मैदानी हिस्सों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Tags: Himachal pradesh news, Kangra News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool