रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. जहां एक ओर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों का तापमान बढ़ता जा रहा है, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्र का तापमान में गिरावट होते हुए नजर आ रही है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मौसम की बात करें, तो बुधवार यानी की आज सुबह तक तो धूप खुली हुई थी पर दोपहर के बाद से मौसम ने ऐसी करवट बदली की लगातार अल्मोड़ा में बारिश होती रही. अन्य दिनों अल्मोड़ा में तापमान 25 डिग्री रहता था, पर बारिश होने के बाद तापमान 19 डिग्री तक गिर गया. बारिश होने से लोगों को कुछ हद तक गर्मी से छुटकारा मिला है. अल्मोड़ा में करीब 1 घंटे तक बारिश लगातार होने से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है.
दरअसल, अल्मोड़ा में पिछले कुछ महीने से बारिश नहीं हुई थी पर अचानक मौसम ने करवट बदली. गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटक इन दिनों पहाड़ों का रुख भी कर रहे हैं. मौसम बदलने से अल्मोड़ा पर्यटक भी खुशनुमा मौसम का आनंद ले रहे हैं. इसके अलावा पहाड़ों की ओर विभिन्न राज्यों के पर्यटक भी यहां पर पहुंच रहे हैं. इन दिनों अगर आप भी पहाड़ों में छुट्टी बिताने के लिए आ रहे हैं, तो हल्के गर्म कपड़े अपने साथ लेकर आ सकते हैं.
एयर क्वालिटी इंडेक्स में हुआ सुधार
अल्मोड़ा के पहाड़ी इलाकों में काफी धुंध भी देखने को मिल रही थी. बारिश होने से पहाड़ों की धुंध भी छटेगी. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी अब यहां के वातावरण और यहां की पहाड़ियों का दीदार कर पाएंगे. बारिश होने के बाद से अल्मोड़ा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 33 देखने को मिला जो बहुत अच्छा माना जाता है.
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 17:53 IST