अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की अफवाहों पर फूटा मलाइका अरोड़ा का गुस्सा, बोलीं- ‘नहीं-नहीं सभी अफवाहें…’

नई दिल्ली. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अलग होने की खबरों ने जैसे तूल पकड़ लिया है. आज यानी शुक्रवार को अर्जुन और मलाइका सुर्खियों में छाए हुए हैं कि दोनों ने अपना ये रिश्ता खत्म कर दिया है. लेकिन इन अटकलों के बीच उनके मैनेजर ने पुष्टि की है कि वह अभी भी कपूर को डेट कर रही हैं और उनके अलग होने का दावा करने वाली खबरें झूठी है. ये बात उन्होंने इंडिया टुडे को बताई है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि साल 2019 में दोनों ने ही अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाया था. दोनों अक्सर साथ ही स्पॉट किए जाते थे. लेकिन बड़ी ही शांति से दोनों अलग हो गए हैं. मलाइका और अर्जुन के बीच बहुत खास रिश्ता था और वे दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. उनका कहना है कि वे किसी को भी अपने रिश्ते को खींचने और इसमें दखल देने की अनुमति नहीं देंगे. ये दावा एक सूत्र ने किया है.

सलमान खान नहीं, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को होस्ट करेगा ये बड़ा स्टार, सामने आए प्रोमो में दिखा अनोखा अंदाज

मैनेजर ने किया खुलासा
इंडिया टूडे में छपी एक खबर के मुताबिक जब मैनेजर से पूछा गया कि क्या मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रास्ते क्या वाकई में ही अलग हो गए हैं. उन्होंने बताया कि नहीं, नहीं, सभी अफवाहें हैं.’ साल 2018 में दोनों ने डेटिंग करना शुरू किया था और 2019 में अपने रिश्ते को ये लोग दुनिया के सामने ले आए थे. उनका ये रिश्ता काफी लंबा, प्यार से भरपूर और काफी पाक रिश्ता था, जो दुर्भाग्य से अब खत्म हो गया है. लेकिन आज भी दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के लिए ताकत बने हुए हैं.

अलग होने के बाद कैसा होगा दोनों का रिश्ता
मलाइका और अर्जुन बॉलीवुड के चर्चित कपल रहे हैं. दोनों ने शुरुआत से ही अपने रिश्ते को काफी सम्मान दिया है. अलग होने का फैसला करने के बावजूद वे एक-दूसरे को वही सम्मान आगे भी देते रहेंगे. दोनों ही एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे. वे लोगों से उम्मीद करते हैं कि ऐसे नाजुक और इमोशनल समय में लोग भी उनके इस रिश्ते का सम्मान बनाए रखेंगे. ऐसा अंदरूनी सूत्र ने कहा है.

देखा जाए तो ये पहली बार नहीं है जब मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. बीते साल भी दोनों के ब्रेकअप की अफवाहों ने खूब तूल पकड़ा था.

Tags: Bollywood news, Malaika arora

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool