Search
Close this search box.

अयोध्या हुई पानी-पानी… पहली बारिश ने खोली विकास की पोल, राम मंदिर के पास कई इलाके जलमग्न

अयोध्या: स्मार्ट नगरी बन रही अयोध्या मानसून की पहली बरसात भी नहीं झेल सकी. रात को हुई झमाझम बारिश से अयोध्या पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से लेकर राम मंदिर से 200 मीटर दूरी पर स्थित जलवानपुरा कॉलोनी पूरी तरह से जलमग्न की स्थिति में है. जलवानपुरा के लोग कमर भर पानी में चलने को मजबूर हैं.

अयोध्या नगर निगम का हनुमान कुंड वार्ड भी बेहद खास माना जाता है. ये क्षेत्र राम मंदिर से जुड़ा होने के साथ ही मॉडल रेलवे स्टेशन भी है जहां पर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ होती है. तो वहीं इस क्षेत्र से में बड़ी संख्या में धर्मशालाएं भी हैं जहां आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर रुकते हैं.

10 साल से परेशानी
लेकिन बीती रात हुई बरसात में राम मंदिर के मुख्य द्वार और रेलवे स्टेशन के बीच स्थित जलवानपुरा कॉलोनी जलमग्न हो गया. इस कॉलोनी के कई घरों में पानी भरा हुआ है और लोग किसी तरह छतों पर रहने को मजबूर हैं. इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या 10 वर्षों से अधिक है जिसको लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को भी कई बार बताया जा चुका है. लेकिन अयोध्या के भव्य निर्माण में जलवानपुरा क्षेत्र के जल भराव की समस्या को नहीं दूर कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं बिरला धर्मशाला के सामने जन्मभूमि पद पर भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.

ये कैसा विकास?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां के जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी कोई देखने तक नहीं पहुंचा. तो वहीं आने वाले श्रद्धालु भी अयोध्या के विकास में इस क्षेत्र को देखने के बाद विकास के कार्यों पर आपत्ति जता रहे हैं. उनका कहना है कि यह कैसा विकास जब यहां के लोग ही पानी में रह रहे हैं. यानी कि यह कहा जाए कि रामनगरी भारी बारिश में दलदल से जूझ रही है. हजारों करोड़ों की योजनाएं तो चल रही है लेकिन सीजन की पहली बारिश ने पोल खोल कर रख दी.

 पूरे मोहल्ले में कमर भर पानी
जलवानपुरा के स्थानीय निवासी चंद्र प्रकाश ने बताया कि पहली बारिश ने अयोध्या के विकास की पोल खोल दी है. जलवानपुरा के पूरे मोहल्ले में कमर भर पानी भरा हुआ है. यह कॉलोनी राम मंदिर से मात्र 200 मीटर दूरी पर है. स्थिति यह है कि लोगों के घर में पानी ही अपनी नजर आ रहा है. रामनगरी के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं है. आदमी पानी से त्राहिमाम कर रहे हैं किसी को कोई परवाह नहीं है अंडरग्राउंड लाइटिंग है कहीं कोई करंट उतर जाए तो बड़ा हादसा भी हो सकता है.

Tags: Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool