अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी भविष्यवाणी, जानें राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने क्या कहा…Big prediction for Prime Minister Narendra Modi from Ayodhya, know what the chief priest of Ram temple said

अयोध्या : पूरे देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो गया है. दो चरण का चुनाव बाकी है पूरे देश में किसकी सरकार बनेगी कौन प्रधानमंत्री होगा? इन बातों की चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में भी इस बात की चर्चा चल रही है कि क्या तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेंगे? इसको लेकर अब अयोध्या में दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है.

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास प्रतिदिन प्रधानमंत्री मोदी, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने इसको लेकर प्रभु राम से आशीर्वाद ले रहे हैं. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बन रही है और तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

हालांकि आपको बताते चलें प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कई बार राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भविष्यवाणी की थी जो भविष्यवाणी उनकी सही साबित हुई एक बार फिर राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर भविष्यवाणी की है और उनका कहना है कि हम प्रभु राम से यही प्रार्थना करते हैं कि देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी ही बने.

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मैंने भविष्यवाणी की है कि तीसरी बार भी मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें. इतना ही नहीं आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि यह जो चुनाव हो रहा है इस चुनाव के संबंध में 4 तारीख को निर्णय हो जाएगा और 4 तारीख को ही यह भी सिद्ध हो जाएगा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी बन रहे हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद स्वयं मोदी जी आए और उनके द्वारा प्राण प्रतिष्ठा हुई.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रामलला का आशीर्वाद है और रामलला की कृपा है. उनके ऊपर इसलिए यह सिद्ध उनको इस चुनाव में जरूर मिलेगा तीसरी बार वह प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे वह अपना संकल्प पूरा करेंगे इसी प्रकार हमारा आशीर्वाद मोदी जी पर है आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि हम प्रतिदिन प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर प्रभु राम से आशीर्वाद मांगते हैं.

Tags: Ayodhya News, Local18, PM Modi, UP news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool