मेरठ. भाजपा जरुर इन लोकसभा चुनावों में अयोध्या की सीट हार गई हो लेकिन मेरठ में भाजपा को जीत कड़े मुकाबले के बाद मिल ही गई. भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अरुण गोविल का कहना है कि ये जटिल प्रश्न है कि अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी. इसका आंकलन किया जाएगा. अरुण गोविल का कहना है कि इसके कारण खोजने होंगे आखिर युपी में ऐसा क्यों हुआ. उन्होंने आगे कहा कि राम ने जो रचा वही हुआ. मेरठ के भाई-बहनों का दिल से धन्यवाद. मोदी जी देश के लिए जो करते हैं वो अद्भुत है. उन्होंने कहा कि वो मेरठ के थे मेरठ के हैं और मेरठ के रहेंगे. अरुण गोविल ने कहा कि विकास की कोई लिमिट नहीं प्रक्रिया है.
वहीं बीजेपी नेता राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि यूपी में भाजपा का प्रदर्शन ऐसा क्यों रहा इसके कारणों की पड़ताल होगी. राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि परिणाम आशा के विपरीत लेकिन निराशा नहीं है. आपदा में अवसर ढूंढती है भाजपा, चिंतन के बाद कारण ढूंढे जाएंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या और राम मंदिर मुद्दे को जोड़ा नहीं जाना चाहिए. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र अग्रवाल ने भी यूपी में भाजपा के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लोकसभा चुनाव में आरएलडी को फायदा बीजेपी को बड़ा नुकसान, लगता है भाजपा को रालोद का साथ रास नहीं आया है. गठबंधन से आरएलडी को फायदा हुआ है लेकिन भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है. मुस्लिम वोट बैंक एकजुट रहा लेकिन गैर मुस्लिम बिखर गए. इसका अंदाज़ा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि पश्चिम की सहारनपुर मंडल और मुरादाबाद मण्डल की सभी सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि रालोद को जरुर संजीवनी मिल गई. वह अपने हिस्से की बिजनौर और बागपत सीट बचाने में कामयाब रही.
FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 22:10 IST