अयोध्‍या में भगवान राम लला के जन्मोत्सव की तैयारियां, आ गई बड़ी खुशखबरी, जानें क्‍या होगा अब?

अयोध्‍या. भगवान राम की नगरी में राम मंदिर निर्माण के बाद से लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या आ रहे हैं. राम भक्तों के आने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आगामी दिनों में भगवान राम लला के जन्मोत्सव पर कई गुना अधिक रामभक्‍त यहां पहुंचेंगे. अपार जन समुदाय के आने की संभावना को देखते हुए अभी से व्‍यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. लोगों के ठहरने, खाने-पीने और साफ-सफाई आदि के साथ ही सुरक्षा पर खास ध्‍यान दिया जा रहा है.

वहीं राम मंदिर ट्रस्‍ट का कहना है कि आने वाले सभी रामभक्‍तों को आसानी से दर्शन कराने के लिए नई व्‍यवस्‍था पर विचार हो रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम जन्‍मोत्‍सव को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. अब ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट, रेलवे के क्राउड मैनेजमेंट की संस्था राइट्स को एक बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. यह संस्‍था अयोध्‍या में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए सुझाव देगी.

बिना परेशानी के हों दर्शन, कई स्‍तर पर हो रहे प्रयास
प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ट्रस्‍ट की यही कोशिश है कि सभी भक्‍तों को बिना परेशानी के दर्शन हों और उनकी तीर्थयात्रा सफल रहे. इसके लिए कई स्‍तर पर प्रयास हो रहे हैं और जो भी सुझाव आता है; उस पर विचार किया जाता है. राम मंदिर ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के क्राउड मैनेजमेंट को लेकर अब राइट्स नए सिरे से रिसर्च करेगी. इसके बाद तय किया जाएगा कि वर्तमान व्यवस्था में और अधिक सुधार करके कैसे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जा सकती है.

अयोध्‍या में भगवान राम लला के जन्मोत्सव की तैयारियां, आ गई बड़ी खुशखबरी, जानें क्‍या होगा अब?

संस्‍था सर्वे के बाद सौंपेगी अपनी रिपोर्ट, सुझावों पर होगा फैसला 
इसके अलावा शहर में आने वाली भीड़ के मैनेजमेंट को लेकर क्या व्यवस्था की जा सकती है. इसको लेकर अब रिसर्च शुरू कर दी गई है. राम मंदिर ट्रस्ट की माने तो जल्द ही कार्यदायी संस्था राइट्स क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सर्वे करेगी. इसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट को वह रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. उस रिपोर्ट के अनुसार ही आगामी दिनों में क्राउड मैनेजमेंट के लिए रूपरेखा तय की जाएगी.

Tags: Aaj tak hindi news, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Ayodhya Ramlala Mandir, Ayodhya Ramlila, Latest hindi news, Up hindi news, Up news in hindi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool