अमृतसर में इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़,3 तस्कर गिरफ्तार !
अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने उनके पास से 1 किलो ‘आइस’ (मेथामफेटामाइन) और 1 किलो हेरोइन बरामद की है। पुलिस के अनुसार, यह ऑपरेशन पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में से करनदीप की भूमिका अहम मानी जा रही है। जांच में सामने आया है कि करनदीप लंबे समय से विदेशों में रह रहा था। वह दुबई, यूएई और रूस के मास्को में रह चुका है और वहां से वापस पंजाब लौटने के बाद वह पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों के संपर्क में आया।
करनदीप की गतिविधियां संदेहास्पद थीं, और उसके नेटवर्क में विदेशी गैंगस्टरों का भी जुड़ाव था। पुलिस के अनुसार, करनदीप विदेश में बसे कुख्यात गैंगस्टर गुरदेव उर्फ जैसल से भी संपर्क में था। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स और अवैध गतिविधियों में शामिल है।