Search
Close this search box.

अमरनाथ यात्रा से लौटे यात्रियों में दिख रही ये बीमारी, डॉक्टरों का कहना… इस बार ज्यादा मरीज

भोपाल. हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए पूरे मध्य प्रदेश के साथ ही राजधानी भोपाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं. इस साल भी अब तक करीब 15 हजार लोग यात्रा के लिए जिले भर से गए हैं. साथ ही करीब 17 हजार लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

लेकिन, इस बार यात्रा से लौटने वाले श्रद्धालुओं से जुड़ी चौकाने वाली जानकारी सामने आई है. इसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में लंग्स इंफेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं. डॉक्टर के अनुसार, मैदानी इलाकों में रहने वाले व्यक्ति 3000 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ चढ़ते समय जब सांस लेने की कोशिश करते हैं तो फेफड़े ठीक से फूल नहीं पाते. इस दौरान स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है.

50 साल से अधिक उम्र के लोगों को खतरा
वहीं, डॉक्टरों की मानें तो हर साल की तुलना में इस बार मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस बार हमीदिया और जेपी अस्पताल में फेफड़ों की समस्या के रोज करीब 5 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं. जेपी अस्पताल की ओपीडी में पिछले एक सप्ताह में 10 मरीज पहुंचे, जिनमें अधिकांश 50 साल से अधिक उम्र के हैं.

सर्दी, जुकाम के साथ लंग्स इंफेक्शन
जेपी अस्पताल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. अंकित तोमर ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सर्दी, खांसी, जुकाम और लंग्स इंफेक्शन के करीब 15 मामले आ रहे हैं. इसमें से 4 से 5 मामले मरीज अमरनाथ यात्रा से लौटने के बाद इस तरह की समस्या से ग्रसित पाए गए हैं.

Tags: Amarnath Yatra, Bhopal news, Health News, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool