जौनपुर. केंद्र सरकार की मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए श्राप समझा जाने वाला 3 तलाक खत्म कर दिया है, लेकिन आज भी मुस्लिम समाज के महिलाओं को शोषण और उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं. एक ऐसी ही घटना जौनपुर से आ रही है. कोतवाली थाना क्षेत्र के उमर खां बड़ी मस्जिद के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया, फिर अपने भाई से हलाला के नाम पर दुष्कर्म करवाया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की है.
सीनियर पुलिस अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की रहने वाली लड़की की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से अबूहुरैरा उर्फ फैसल से इसी साल अप्रैल में हुई थी. शादी में विदाई के समय उपहार और नगदी दिया गया था. मायके से मिले सामानों से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद उसके पति ने तीन बार तलाक, तलाक तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया.
ग्रेटर नोएडा: बाइपास पर चल रहा था यह अवैध काम… तभी पहुंच गया ‘बाबा’ का बुलडोजर, जमकर हुआ एक्शन
उन्होंने आगे बताया कि जब रिश्तेदारों के समझाया तो ससुराल के लोग उस महिला पर हलाला कराने का दबाव बनाने लगे. ससुराल के लोगों ने साजिश कर देवर मुरस्लीन से उस महिला की इच्छा के खिलाफ जबरदस्ती हलाला के नाम पर दुष्कर्म कराया. ससुराल पक्ष की ओर से ठुकराए जाने के बाद महिला मुझसे मिली. महिला की कहानी सुनने के बाद उसके पति, सास चंदा, ननद शमा, जेठानी राबिया बानो, जेठ सद्दाम, देवर मुरस्लीन समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुरस्लीन को गिरफ्तार कर लिया. बाकी फरार चल रहे हैं. पुलिस तलाश में लगी है.
Tags: Jaunpur news, Triple talaq, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 21:56 IST