रोहित भट्ट/अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में अब रैश ड्राइविंग करने वालों की खैर नहीं है. क्योंकि, अब पुलिस ऐसे लोगों पर खास नजर रख रही है. लगातार पहाड़ों में भी लोग रैश ड्राइविंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसको लेकर अल्मोड़ा पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुई नजर आ रही है. पिछले 15 दिनों की बात करें तो करीब 8 से 10 वाहन को सीज कर पुलिस ने उसने 50,000 का जुर्माना वसूला है. इतना ही नहीं, अगर कोई भी रैश ड्राइविंग करते हुए पाया जाता है तो उनकी गाड़ी सीज होने के साथ उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है.
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि हर जगह रोड के अलग-अलग नियम होते हैं. आपकी गाड़ी की स्पीड लिमिट क्या होनी चाहिए. इसको देखते हुए अल्मोड़ा में भी गाड़ी चलाने वालों के ऊपर पुलिस की नजर बनी हुई है. कुछ ऐसी जगह है, जहां पर लोग रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड और रफ ड्राइविंग करते हैं. इसको लेकर अल्मोड़ा पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं. ताकि कोई भी बड़ा हादसा न हो सके. एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि हर कोई सुरक्षित ड्राइविंग करे. ताकि अपने साथ वह दूसरे को भी सुरक्षित रख सकें.
नाबालिग व अभिभावकों की हो रही है काउंसलिंग
पहाड़ों में लगातार देखा जा रहा है कि नाबालिग भी रैश ड्राइविंग करते हुए नजर आ रहे हैं. पहले चरण में तो नाबालिग बच्चों और उनके अभिभावकों को बुलाकर समझाया जा रहा है. अगर वह फिर भी नहीं सुधरते हैं तो उनकी गाड़ी सीज कर दी जाती है. साथ ही जुर्माना भी लगाया जाता है. एसएसपी का मानना है कि आजकल के समय में युवा पीढ़ी को रैश ड्राइविंग का काफी शौक है. वह बताते हैं कि सोशल मीडिया और अन्य चीजों की वजह से वह ज्यादा आकर्षित हो जाते हैं. इस वजह से वह सड़कों में भी रैश ड्राइविंग करने लगते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 12:30 IST