Search
Close this search box.

अब बच्चे भी सीखेंगे साइबर फ्रॉड से बचने का तरीका, स्कूलों में आयोजित होगी ये प्रतियोगता

सागर: लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड दिन ब दिन खतरनाक होते जा रहे हैं. आए दिन शहर या गांव रोजाना इस तरह की शिकायतें दर्ज की रह रही हैं. जब तक लोगों को समझ आता है तब तक उनका अकाउंट खाली हो चुका होता है. इसके लिए प्रशासन द्वारा तमाम तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं, जो न काफी हैं.

लेकिन, साइबर फ्रॉड से बचने और सतर्क रहने के लिए बच्चों में इसकी समझ को विकसित किया जाएगा. इसके लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों के लिए साइबर ओलंपियाड 2024 का आयोजन किया जा रहा है. सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए यह फ्री रहेगा, जबकि प्राइवेट स्कूल के बच्चे फीस देकर इसमें शामिल हो सकते हैं.

कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए
अब बच्चों में स्कूल टाइम से ही साइबर क्राइम के संबंध में समझ को विकसित किया जाएगा. इसके लिए साइबर ओलिंपियाड फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा कक्षा एक से 10 तक के छात्र छात्राओं के लिए अंतरराष्ट्रीय साइबर ओलंपियाड-2024 कराया जा रहा है. साइबर ओलंपियाड स्कूलों में अन्य विषयों में जो ओलंपियाड होते हैं, उसके अनुसार ही होगा. यह ओलंपियाड कक्षा 1 से 10वीं के बच्चों के लिए कराया जा रहा है. इसके प्रश्न भी अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों से उनकी कक्षा के अनुसार ही पूछे जाएंगे. इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किए हैं.

सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए निशुल्क रहेगा
राज्य शिक्षा केंद्र की अपर मिशन संचालक आर उमा माहेश्वरी ने डीईओ और डीपीसी से कहा कि साइबर ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा कक्षा 1 से 10 के विद्यार्थियों के लिए साइबर क्राइम, कंप्यूटर शिक्षा आदि के प्रचार-प्रसार के लिए साइबर ओलंपियाड आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन दो राउंड में किया जाएगा. प्रथम राउंड की प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर ही होगी. यह प्रतियोगिता ओएमआर शीट पर कराई जाएगी तथा इसमें छात्रों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को एक घंटे का समय दिया जाएगा.

Tags: Cyber Fraud, Local18, Sagar news, School news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool