हिना आज़मी/ देहरादून: अगर आप किसी स्थान पर जाना चाहते हैं, तो आपको कई बार बस से सफर करना पड़ता है. छोटी दूरी पर तो चल जाता है. लेकिन अगर सफर लंबा हो और आपको खड़े होकर जाना पड़े तो बड़ी ही मुश्किल का काम होता है. लेकिन अब आपकी इस मुश्किल का हल निकालने के लिए आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने एक तकनीक विकसित की है. जिससे आपको अपने घर बैठे मोबाइल फोन पर ही बस की टाइमिंग और उसमें उपलब्ध सीट की जानकारी भी मिल जाएगी.
दरअसल, आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने इंदौर, भोपाल में इस पर शोध किया था, जो सफल रहा. इसलिए इंदौर की सिटी बसों में शोधकर्ताओं द्वारा बनाए गए ट्रांजिट आई नामक यात्री गणना उपकरण लगाया जा रहा है.
आईआईटी रुड़की के ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया कि सार्वजनिक वाहनों में ट्रांसिट आई यात्री गणना उपकरण विकसित किया गया है. जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल पाएगी.
इंदौर की आईआईटी टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब ने आईआईटी रुड़की को इस तकनीक के लिए फंडिंग की है. उन्होंने बताया कि शोधकर्ताओं ने इंदौर और भुवनेश्वर की बसों पर सर्वे किया. जिनमें बसों के रूट, टाइमिंग और यात्रियों की संख्या का सर्वेक्षण कर काम किया. इससे सफर के दौरान बसों की भीड़ और उपलब्ध सीट की जानकारी यात्री को घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर मिल पाएगी.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 11:53 IST