अब एनआरआई के रिश्तेदारों को भी मिल सकेगा एनआरआई कोटे में दाखिला, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
चंडीगढ़, 22 अगस्त 2024- पंजाब सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे के लिए प्रवेश नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अब एनआरआई के करीबी रिश्तेदारों को भी एनआरआई कोटे में दाखिला मिल सकेगा। इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. यह जानकारी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजीव सूद ने मीडिया से साझा की