शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से सियासी घमासान में उबाल आ गया है. बताया जा रहा है कि हिमाचल के कुछ विधायक चंडीगढ़ से खास हेलीकॉप्टर के जरिए सभी को अब ऋषिकेश पहुंचाया गया है. इनमें क्रॉस वोटिंग करने वाले हिमाचल के विधायक नई रणनीति बना रहे हैं. सूत्रों ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में क्रास वोटिंग करने वाले कांग्रेस के विधायकों सहित नौ विधायकों के उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट एक होटल में पहुंच चुके हैं.
सूचना है कि बेहद गोपनीय ढंग से हेलीकाप्टर के जरिए इन विधायकों को यहां लाया गया है. बताया जा रहा है कि सभी विधायक ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ऋषिकेश से करीब तीस किमी दूर एक होटल में ठहरे हैं. इस सूचना के बाद स्थानीय अभिसूचना इकाई भी अलर्ट मोड पर आ गई है. इधर, बागी पूर्व विधायक राजिंदर राणा ने कहा कि सोमवार तक उनकी सुनवाई होगी और उन्हें यकीन है कि सच्चाई की जीत होगी.
11 मार्च को मामला सुलझ जाएगा, कोर्ट दे सकती है फैसला
पंचकूला के प्राचीन सेक्रेटरी शिव मंदिर में हिमाचल के कांग्रेसी विधायक पहुंचे थे तब न्यूज़18 ने विधायक लखनपाल से सवाल किया कि क्या मामला जल्दी सुलझ जाएगा तो लखन पालने कहा था कि देखते हैं. यह मामला 11 तारीख तक सुलझ जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह अस्वस्थ नजर आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह उनकी धारणा है और उन्हें आश्वस्त होना भी चाहिए. अयोग्य ठहराए जाने पर उन्होंने कहा था कि जो भी फैसला कोर्ट का होगा वह उन्हें मान्य होगा.
6 विधायकों की विधायिकी बर्खास्त होने के बाद से बढ़ा है बवाल
दरअसल हिमाचल प्रदेश के छह बागी विधायकों पर बड़ा एक्शन हुआ था. विधानसभा से इन सभी छह विधायकों की विधायिकी बर्खास्त कर दी गई है. हिमाचल विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने तीस पेज का एक डिटेल ऑर्डर जारी किया था. उन्होंने कहा कि मुझे एंटी डिफेक्शन लॉ के 10 शेड्यूल के तहत बतौर ट्रिब्युल के जज तौर पर यह फैसला मैंने सुनाया था. साथ में रजिस्ट्रार भी मौजूद थे. कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि छह माननीय जो हमारे थे, उन्होंने चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ा था. एंटी डिफेक्शन लॉ की पटीशन दायर हुई है. इसी संदर्भ में याचिका संसदीय मंत्री की तरफ से आई है. सभी बागियों को सुनवाई का मौके दिया था.
.
Tags: BJP, CM Sukhwinder Singh Sukhu, Congress, Congress Dispute, Himachal Congress, Himachal Government, Himachal news, Himachal Politics, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Congress, Himachal Pradesh Politics
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 20:19 IST