प्योंगयांग (उत्तर कोरिया). रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उत्तर कोरिया दौरे से अमेरिका आगबबूला हो गया है. पुतिन और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जॉन्ग उन के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए हैं. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा समाझौता है. नए सिक्योरिटी पैक्ट के तहत यदि कोई भी तीसरा देश उत्तर कोरिया या फिर रूस पर हमला करता है तो मॉस्को और प्योंगयांग एक-दूसरे की मदद करेंगे. रूस और उत्तर कोरिया के बीच इस समझौते से न केवल अमेरिका की नींद उड़ी है, बल्कि दक्षिण कोरिया और जापान जैसे वॉशिंगटन के सहयोगी देशों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 17:02 IST