अपने घर के पास लगाएं यह घास, 10 डिग्री तक कम हो जाएगा तापमान, ध्वनि प्रदूषण से भी मिलेगी निजात…Plant this grass near your house, the temperature will reduce by 10 degrees, you will also get relief from noise pollution

पूर्णिया : आजकल जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है लोग AC कूलर की दुकानों की तरफ भाग रहे हैं. लेकिन किसी का भी ध्यान पर्यावरण की तरफ नहीं जा रहा है. हम कुछ पेड़-पौधे लगाकर अपने घर के पास का तापमान आसानी से कम कर सकते हैं. उन पेड़-पौधों के बारे में मथुरा कृषि विद्यालय के एक्सपर्ट आशुतोष कुमार कहते हैं यह बहुत मामूली चीज हैं. लेकिन इसका महत्व ईश्वर लोक धर्म आस्था के साथ हम इंसानी जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. इनके बिना हमारा पर्यावरण भी संतुलित नहीं रहेगा. ऐसे में इसको गर्मी में लगाने के भी खूब फायदे हैं.

आइए पूरी जानकारी हम आपको बताते हैं अगर आपका मन अशांत रहता है और शुद्ध वातावरण नहीं मिल रहा तो ऐसे में भी यह आपको लाभ पहुंचायेगा. जानकारी देते हुए मथुरा कृषि महाविद्यालय के एक्सपर्ट आशुतोष कुमार ने Local 18 से बताया की घास यानी दुर्वा(दूब) को लोग मामूली समझते हैं लेकिन यह मामूली नही हैं. इसमें कई सारे एंटीबायोटिक औषधीय गुण के साथ सनातन धर्म में बहुत महत्व दिया गया.

प्रथम पूज्य गणेश जी को भी दुर्वा बहुत पसंद हैं. ऐसे में यह दुर्वा(दूब) यानी हरी घास हम इंसानी जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. घास हमारे पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में बहुत कारगर साबित होती है. उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति अपने घर के आस-पास कम से कम (Lawn) 20×4 फुट की जगह में लगा सकते हैं या आप अपने जगह के मुताबिक भी लगा सकते हैं.

ठंडी हवा के साथ ध्वनि प्रदूषण से बचायेगी यह घास
उन्होंने कहा हरी घास पर पड़ने वाली धूप की रोशनी भी ठंडक में बदल जाती हैं. इसकी तासीर बहुत ठंडी होती है. इसमें आवाज को भी रोकने की क्षमता होती हैं हालांकि उन्होंने कहा घर के बाहर इसे लगाने से बाहर से आने वाली कड़क आवाज भी 10 डेसीबल तक रुक जाती है. इससे हम पर्यावरण को आसानी से बचा सकते हैं. हम लोगों को ठंडी हवा भी मिलती रहती है और हमारा पर्यावरण भी साफ रहेगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा की इस घास यानी दुर्वा के कई औषधीय और धार्मिक फायदे हैं.

अपने घर के आस पास घास लगाने से आप रहेंगे कूल- कूल
अगर आप भी गर्मी से परेशान हैं तो अपने घर के लान में यह घास लगा सकते हैं. जानकारी देते हुए गार्डेन ग्राम में मथुरा के एग्री एक्सपर्ट आशुतोष कुमार कहते हैं कि बदलते जमाने मे लोग एसी कूलर खरीदते हैं फिर भी गर्मी से राहत नहीं मिलती. लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति अपने घर के आस-पास कम से कम कूल 80 sft जगह घास का (Lawn) बना लें तो उसे AC की जरूरत नहीं पड़ेगी और ध्वनि प्रदूषण को भी आसानी से रोक पाएंगे.

Tags: Bihar News, Life18, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool