Search
Close this search box.

अचानक फिर बढ़े सब्जियों के दाम, बिगड़ने वाला है रसोई का जायका, देखें रेट लिस्ट…The prices of all the vegetables have suddenly increased, vegetables have started disappearing from the kitchens, see the rate list…

करौली. थोड़े दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से मानसून की दस्तक के साथ सभी सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं. सब्जियों के दामों में अचानक से इतना उछाल आया है कि रसोइयों से ज्यादातर सब्जियां गायब हो गई है. सब्जियों के भाव बढ़ने से और दिनों के बजाय इन दिनों सब्जी मंडियो में ग्राहकों की भी कमी आई है. गर्मी से थोड़ी राहत और हल्की सी बारिश में ही सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि एक बार फिर सामान्य घरों की रसोइयों का स्वाद बिगड़ गया है.

जहां 15 दिन पहले सब्जी मंडियो में ज्यादातर सब्जियों के भाव 20 से 30 रुपए किलो चल रहे थे अब उन सारी सब्जियों के भाव 50 से 60 रुपए किलो पहुंच गए है. वैसे तो सब सारी सब्जियों के भावों में उछाल देखी गई है लेकिन, रोजमर्रा की सब्जियों के दामों में यह उछाल ज्यादा है. खासतौर से टमाटर, आलू, प्याज के भावों अचानक से तेजी आई है. सब्जी मंडी की थोक व्यापारियों की माने तो आगे यह भाव और भी तेज होने वाले हैं.

करौली सब्जी मंडी के थोक व्यापारियों की माने तो सब्जियों के दाम अचानक से बढ़ने का मुख्य कारण सभी सब्जियों की मंडी में आवक का कम होना बताया जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले दिनों आने वाली लोकल क्षेत्र की सब्जियों की आवक मंडियो में बिल्कुल कम हो गई है. फिलहाल सारी सब्जियां बाहर से आ रहीं है. इसी कारण सभी सब्जियों के भावों में तेजी से उछाल आई है. सब्जी व्यापारियों का यह भी कहना है कि आने वाले समय में कुछ सब्जियों की फसल गर्मी के कारण चौपट होने के कारण और भी तेज होने वाले है. जिनमें खासतौर से टमाटर, प्याज और हरी सब्जियों के दाम और भी बढ़ने वाले हैं.

इन सब्जियों के बढे हैं भाव
एक पखवाड़े पहले 20 से 30 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 60 रुपए किलो बिक रहा है. इसी तरह ₹20 किलो बिकने वाला प्याज 30 से ₹35 किलो, 40 से ₹50 किलो बिकने वाली मिर्ची ₹100 किलो, ₹10 किलो मिलने वाली लौकी ₹30 किलो, 20- ₹25 किलो बिकने वाली केरी ₹40 किलो, अरबी ₹30 किलो और 10 ₹15 किलो बिकने वाला सब्जियों का राजा आलू 25 से 30 रुपए किलो पहुंच गया है. इसके अलावा सीजन की नई सभी सब्जियां तो ₹70 से लेकर ₹100 किलो के बीच में बिक रहीं हैं.

Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool