अचलेश्वर धाम में निहंग सिंह की बेअदबी, घोड़ा सरोवर में नहलाने पर हिंदू संगठनों का विरोध
सोमवार को अचलेश्वर धाम में एक निहंग सिंह ने पवित्र सरोवर में अपना घोड़ा उतारकर नहाकर बेअदबी की। मंदिर के सेवकों ने जब इसे रोका तो निहंग सिंह ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया। इस घटना के बाद मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी पवन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बावजूद भी पुलिस के एसएचओ के अलावा कोई अन्य अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। पवन कुमार ने कहा कि जो कुछ भी निहंग सिंह ने किया वह निंदनीय है। हालांकि, निहंग जथेबंदी के नेता ने इस मामले पर खुद आकर माफी मांगी और इसे गलत बताते हुए बातचीत के जरिए मामला सुलझा लिया गया।
पवन कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग इस घटना के जरिए मेला खराब करने की कोशिश कर रहे थे और इस मामले की जांच होना चाहिए।