अगले साल यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी? रिजल्ट के साथ जारी हुआ बड़ा अपडेट – News18 हिंदी

नई दिल्ली (UP Board Exam 2025). स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है. ज्यादातर बोर्ड ने नया एकेडमिक कैलेंडर भी रिलीज कर दिया है. यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 घोषित करने के साथ ही अगले साल की एग्जाम डेट की जानकारी भी दे दी है (UP Board Result 2024). यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है (UP Board Academic Calendar 2025). इन दिनों सभी स्कूलों में नए सेशन की पढ़ाई चल रही है. अगर आप इस साल यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं क्लास में हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि 2025 में यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी. यूपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर व परीक्षा डेट 2025 की जानकारी होने से आप उसकी बेहतर तैयारी कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह सत्र की शुरुआत से ही अपने रूटीन पर फोकस करें.

UP Board Exam 2025: 2025 में यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी?
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अगर अभी से अपना रूटीन फिक्स कर लेंगे तो बाद में परेशानी नहीं होगी. इससे वह समय पर यूपी बोर्ड सिलेबस पूरा कर सकेंगे. साथ ही रिवीजन के लिए भी भरपूर समय मिल जाएगा. यूपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 के मुताबिक, साल 2025 में यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस साल भी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी में ही हुई थी.

UP Pre Board Exam 2025: अगले साल यूपी प्री बोर्ड परीक्षा कब होगी?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार, 1 अप्रैल से नए सत्र की क्लासेस शुरू हो चुकी हैं. मई के तीसरे हफ्ते में मासिक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. कक्षा 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा जनवरी, 2025 के तीसरे हफ्ते में होगी. यूपी बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं के फाइनल एग्जाम जनवरी, 2025 के आखिरी हफ्ते में आयोजित किए जाएंगे. यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से 05 फरवरी, 2025 के बीच होगी.

ये भी पढ़ें:
पिता बना रहे थे पढ़ाई का दबाव, बेटे ने वायरल की मार्कशीट, लोटपोट कर देगा Video

यूपी बोर्ड परीक्षा में 2 से ज्यादा विषयों में फेल होने पर क्या करें?

Tags: UP Board, UP Board Exam, Up board result

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool