अक्षय तृतीया पर खास संयोग, जरूर करें खरीदारी, नहीं ला पा रहे सोना-चांदी तो ले आएं ये वस्तुएं, खुश होंगी लक्ष्मी

देवघर (झारखंड). अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में काफी बड़ा महत्व है. अक्षय तृतीया के दिन को सोना-चांदी खरीदारी के साथ ही किसी कार्य की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती. वहीं, ऐसे कई लोग हैं जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदी नहीं कर पाते.

ऐसे में हम उनकी मुश्किल आसान कर देते हैं. आपको कुछ ऐसी शुभ वस्तुओं के बार में बताते हैं, जिनको अक्षय तृतीया के दिन खरीदने से सोने-चांदी की खरीदी जैसे शुभ फल की प्राप्ति होती है. माता लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा जातक पर बनी रहती है. साथ ही घर की आर्थिक तंगी दूर होने के साथ सुख-समृद्धि की बढ़ोतरी होती है.

अक्षय तृतीया पर खास संयोग
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सोने-चांदी की दुकान पर खासी भीड़ देखी जाती है, क्योंकि इस दिन माना जाता है कि सोना-चांदी की खरीदारी करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जातक के घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. इस साल अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ सुकर्मा योग का निर्माण भी होने जा रहा है, जो बेहद शुभ है. वहीं अगर आप सोना चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो इन चीजों की अवश्य खरीदारी करें.

अक्षय तृतीय के दिन इन चीजों को खरीदें
महंगाई के जमाने में हर कोई सोना खरीदे ये संभव नहीं है. वहीं ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर आप सोना नहीं खरीद पाते हैं तो इन चीजों की खरीदारी कर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

पीली सरसों और जौ: माता लक्ष्मी के पूजन में पीली सरसों और जौ का उपयोग किया जाता है, इसलिए अक्षय तृतीया के दिन पीली सरसों या जौ अवश्य खरीद लें.

कौड़ी: अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन बाजार से कौड़ी खरीद कर माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और दूसरे दिन इसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. आर्थिक उन्नति होगी.

मटका: अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी का भी मटका खरीदा जाता है, लेकिन अगर आप सोना-चांदी का मटका न खरीद पाएं तो मिट्टी का मटका खरीद कर घर ले आएं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी.

दक्षिणावर्ती शंख: अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. इस दिन अगर आप दक्षिणावर्ती शंख लाकर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करते हैं तो भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.

श्रीयंत्र: घर में श्रीयंत्र रहना बेहद शुभ माना जाता है. श्रीयंत्र की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया का दिन अत्यंत शुभ है, इसलिए इस दिन श्रीयंत्र की खरीदारी कर घर के पूजा स्थल पर जरूर रखें. इससे माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु का वास भी आपके घर में सदैव बना रहेगा.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Akshaya Tritiya, Deoghar news, Local18, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool