नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. हालांकि हाईकोर्ट ने साफ किया था कि सिसोदिया ट्रायल कोर्ट द्वारा तय शर्तों पर अपनी बीमार पत्नी से हर हफ्ते मिल सकेंगे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी सुप्रीम कोर्ट से कल एक बड़ा झटका लगा था. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ाने से इनकार कर दिया और लोअर कोर्ट जाने की आजादी दी. मगर जैसे हालात हैं, वैसे लगता है कि आम आदमी पार्टी के दोनों बड़े नेता 4 जून को जेल से ही लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखेंगे.
आज राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी को जवाब देने के लिए 1 जून का समय दिया गया. वहीं उनकी नियमित जमानत की अर्जी पर ईडी को अब 7 जून तक का वक्त दे दिया गया है. पहले कोर्ट ने दोनों अर्जियो पर एक साथ 1 जून को सुनवाई की बात कही थी. अरविंद केजरीवाल की ओर से दो अर्जी दायर की गई हैं. एक अर्जी में उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग केस में नियमित जमानत की मांग की है. दूसरी अर्जी में उन्होंने मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत का हवाला देते हुए 7 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दिए जाने की मांग की है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने बुधवार को पीईटी-सीटी स्कैन समेत मेडिकल जांच कराने के लिए अंतरिम जमानत अवधि सात दिन बढ़ाने की मांग वाली केजरीवाल की अर्जी को खारिज कर दिया था. रजिस्ट्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के अनुसार कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद से सीएम केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है. गिरफ्तारी के बाद उनका वजन सात किलो कम हो गया है. उनका कीटोन स्तर भी बहुत ज्यादा है, जो सीरियस मेडिकल डिसऑर्डर का संकेत देता है. पार्टी ने आगे कहा कि सीएम को मेडिकल टेस्ट करवाना जरूरी है. इसके लिए सात दिन का समय चाहिए. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दो जून को तिहाड़ जेल में वापस सरेंडर करने का आदेश दिया था.
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 16:56 IST