Search
Close this search box.

अंतिम दर्शन को बेचैन अपने… कुवैत से आ रहे 45 भारतीयों के शव, किस-किस ने जख्म पर लगाया मरहम

45 Indians Died in Kuwait Fire Accident: कुवैत शहर में बुधवार को लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीय नागरिकों के शवों को भारत विशेष विमान से वापस लाया जा रहा है. विमान आज यानि शुक्रवार सुबह कोच्चि में उतरेगा और फिर दिल्ली के लिए रवाना होगा. फिलहाल विमान रास्ते में है. कोच्चि और दिल्ली में अलग अलग राज्यों के मृतकों के शव को राज्य सरकारों को सुपुर्द किया जाएगा.

बयान के अनुसार, मृतकों में से अधिकांश केरल (23) से हैं, इसके बाद तमिलनाडु से सात, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन, ओडिशा से दो और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा से एक-एक मृतक शामिल हैं.

पढ़ें- Kuwait Fire: बिना रुके लौट आएगा भारत, स्‍पीड हैरान करने वाली…आख‍िर C-130J Super Hercules चुनने की क्‍या है वजह?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गुरुवार को कुवैत पहुंचे. पहुंचते ही उन्होंने पार्थिव शरीर को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए कुवैती सरकार के साथ समन्वय स्थापित किया. बुधवार को मंगाफ क्षेत्र में एक इमारत में लगी आग में इनकी मौत हो गई थी.

इमारत में मौजूद 176 भारतीय मजदूरों में से 45 की मौत हो गई, जबकि 33 अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी सुरक्षित बताए जा रहे हैं. कुवैत पहुंचने के तुरंत बाद, मंत्री ने पांच अस्पतालों (अदन, मुबारक अल-कबीर, जाबेर, फरवानिया और जाहरा) का दौरा किया, जहां घायल भारतीयों का इलाज किया जा रहा है, और उनसे बातचीत की. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उनकी चिकित्सा स्थिति के आधार पर उन्हें धीरे-धीरे छुट्टी दी जाएगी.

कीर्ति वर्धन सिंह ने सबसे पहले वहां के गृह मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा से मुलाकात की, जिन्होंने मृतकों के पार्थिव शरीर को शीघ्र स्वदेश भेजने तथा अस्पताल में भर्ती सभी लोगों को उचित चिकित्सा देखभाल के लिए पूरा समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया. मंत्री ने विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और स्वास्थ्य मंत्री अहमद अब्देलवहाब अहमद अल-अवदी से भी मुलाकात की.

दूतावास ने गहरी संवेदना व्यक्त की
दूतावास ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है और घायलों तथा दुर्घटना स्थल से सुरक्षित निकाले गए लोगों को सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित कर रहा है.

दूतावास ने कहा कि वह मृतकों तथा घायलों के परिवार के सदस्यों के लिए एक समर्पित 24×7 हेल्पलाइन +965-65505246 (व्हाट्सएप और नियमित कॉल) संचालित कर रहा है. हेल्पलाइन के माध्यम से नियमित अपडेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

किस किस ने जख्म पर लगाया मरहम
शेख फहाद ने गुरुवार को कुवैत के कई इलाकों में अवैध इमारतों की जांच की. उन्होंने कहा कि कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता के निर्देश दिए हैं. हालांकि उन्होंने मुआवजे की राशि का उल्लेख नहीं किया. कुवैत की NTBC कंपनी प्रबंधन ने मंगाफ क्षेत्र में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपये के मुआवजा देने का एलान किया है. पीएम मोदी ने सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. केरल सरकार भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देगी. लुलु ग्रुप ने भी मुआवजे का ऐलान किया है.

Tags: Fire incident, India news, World news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool