पटना. पूरे बिहार में हीट वेव का कहर जारी है. लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले हीट वेव की स्ट्राइक देखने को मिली. राज्य में चुनाव कार्य में लगे 5 कर्मियों की आज मौत हो गई. छपरा में दो कर्मियों की मौत हो गई. भोजपुर जिले में भी चुनाव कार्य में लगे तीन कर्मी हीट वेव के शिकार हो गए और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अरवल जिले में भी हीट वेव असर देखने को मिला. 15 कर्मचारी समेत 40 से अधिक चुनाव कर्मचारी बीमार हो गए. सदर अस्पताल में सभी का इलाज कराया जा रहा है.
छपरा में आज सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया और पारा 43 डिग्री के पास पहुंच गया. अस्पताल में 25 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे. मुफस्सिल थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा से दो अज्ञात लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया जहां लाने के दौरान दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है दोनों चुनाव ड्यूटी में तैनात थे. भीषण गर्मी से छपरा के लोग भी असहाय दिखे. जिले के स्कूलों को भी 8 जून तक बंद कर दिया गया है.
भोजपुर जिले में भी हीट वेव के कारण चुनाव कार्य में लगे तीन कर्मियों की मौत हो गई. आरा लोकसभा के लिए एक जून को मतदान होना है. उसके साथ-साथ अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाने हैं. जिले में आज अचानक चुनाव कार्य में लगे तीन लोग हीट वेव के शिकार हो गए. आनन फानन में आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत्यु घोषित कर दिया. घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 20:37 IST