Search
Close this search box.

अंडर 14 वर्ग शतरंज में सरकारी मिडिल स्कूल करतारपुर चरसों की लड़कियों ने मारी बाजी

बीती दिनी 2 अगस्त 2024 को डॉ. बीएस संधू मेमोरियल स्कूल जलाह खीरी में जोनल स्तरीय खेलों में विभिन्न आयु वर्ग में शतरंज खेल का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में ब्लॉक भानरहेड़ी और देवीगढ़ के स्कूलों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में अंडर 14 वर्ग में सरकारी मिडिल स्कूल करतारपुर चरसों की लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया। करतारपुर चरसो स्कूल की टीम में मनरीत कौर कक्षा छठी, राशि कक्षा छह, प्रभजोत कौर कक्षा सातवीं, तनु शर्मा कक्षा आठवीं और प्रभजोत कौर कक्षा आठवीं ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में सीनियर सेकेंडरी स्कूल मगर साहिब को दूसरा स्थान और डॉ. बीएस संधू मेमोरियल पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला। डॉ. बीएस संधू मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं प्रबंधन ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विजेता टीम के कोच श्री सतपाल सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस जीत का श्रेय इन छात्रों की कड़ी मेहनत को जाता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी श्री सोम चंद जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अवसर पर जोन सचिव तरसेम सिंह ने कहा कि ये जोनल गेम्स 1 अगस्त से 6 अगस्त तक आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool