Knowledge Story Which English word has 2 lakh letters: हमारे जेहन में कई ऐसे सवाल उठते हैं, जिनका जवाब 99.99 प्रतिशत लोगों के पास नहीं होता. ऐसे में आज हम आपसे एक साधारण सा सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन इसका जवाब बहुत दुर्लभ ज्ञान वाले लोग ही जानते होंगे. वो सवाल है कि अंग्रेजी के किस शब्द में कुल 2 लाख अक्षर हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि क्या वाकई में ऐसा कोई शब्द है, तो बता दें कि बिल्कुल है.