ब्रज की इस अनोखी होली का आनंद लेने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में कान्हा की नगरी पहुंचते हैं. ब्रज क्षेत्र में में कई तरह की होली खेली जाती है लेकिन बरसाना की लट्ठमार होली पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है. अगर आप होली पर बरसाना आना चाहते हैं तो बरसाना के कुछ फेमस मंदिरों में जरूर जाना चाहिए. (रिपोर्ट: सौरव पाल)