Search
Close this search box.

होली पर भूल जाइए सफर की टेंशन, रांची से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार जाना आसान, जानें शेड्यूल

शिखा श्रेया/रांची. होली आने में बस कुछ दिन का वक्त बचा है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की राह आसान कर दी है. दरअसल, होली के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनों के साथ पर्व मनाने गांव-घर जाते हैं. ऐसे में टिकट के लिए मारामारी मचती है, इसलिए रेलवे ने रांची से 4 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. खासकर जो लोग यूपी-बिहार जाना चाहते हैं, उनके लिए बेहतरीन मौका है.

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रांची से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन यूपी और बिहार के लिए चलाई जा रही है, जो लोग कटिहार, पूर्णिया, जयनगर व गोरखपुर जाना चाहते हैं, उनके लिए एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इससे यात्रियों को होली में आने-जाने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े और सभी को सफर के दौरान ट्रेनों में जगह मिले.

रांची-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन
– रेलवे के अनुसार, 08838 रांची-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन 23/03/2024 (शनिवार) को रांची से प्रस्थान करेगी (केवल एक ट्रिप). ट्रेन रांची से 23:55 बजे खुलेगी जो मुरी 1:05 बजे, बोकारो स्टील सिटी 2:10 बजे, धनबाद 4:20 बजे, जसीडीह 6:10 बजे, झाझा आगमन 8:45 बजे, किउल 9:30 बजे, बरौनी 10:10 बजे, समस्तीपुर 12:50 बजे, दरभंगा 14:10 बजे और अंत में जयनगर रविवार 16:30 बजे पहुंचेगी.
– ट्रेन संख्या 08839 जयनगर- रांची होली स्पेशल 24/03/2024 (रविवार) को जयनगर से प्रस्थान करेगी (केवल एक ट्रिप). ट्रेन जयनगर से रविवार को 23:50 बजे चलेगी, जो दरभंगा 1:30 बजे, समस्तीपुर 2:55 बजे, बरौनी 4:00 बजे, किउल 5:00 बजे, झाझा 6:15 बजे, जसीडीह 6:55 बजे, धनबाद 10:55 बजे, बोकारो स्टील सिटी 13:30 बजे, मुरी 14:30 बजे और अंत में रांची 16:45 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच एवं द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 22 कोच, कुल 24 कोच होंगे.

रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन
08821 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 22/03/2024 को रांची से प्रस्थान करेगी (केवल एक ट्रिप). रांची से यह ट्रेन शुक्रवार 21:45 बजे खुलेगी जो मुरी 22:48 बजे, बोकारो स्टील सिटी 23:38 बजे, धनबाद 2:15 बजे, मधुपुर 4:40 बजे, जसीडीह 5:08 बजे, पटना 9:05 बजे, छपरा 11:30 बजे और गोरखपुर शनिवार 16:00 बजे पहुंचेगी.
08822 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 24/03/2024 को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी (केवल एक ट्रिप). गोरखपुर से रविवार को ट्रेन 5:00 बजे चलेगी जो छपरा 7:50 बजे, पटना 10:10 बजे, जसीडीह 14:05 बजे, मधुपुर 14:33 बजे, धनबाद 15:35 बजे, बोकारो स्टील सिटी 18:05 बजे, मुरी 19:05 बजे, रांची 21:25 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों में जनरेटर यान के 02 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर (इकोनॉमी) के 17 कोच होंगे.

रांची- कटिहार होली स्पेशल ट्रेन
– 05761 रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन 22.03.2024 एवं 29.03.2024 को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन रांची ये 20:30 बजे चलेगी जो मूरी 21:33 बजे, बोकारो स्टील सिटी 22:45 बजे, धनबाद 00:40 बजे, आसनसोल 02:00 बजे, पाकुड़ 6:31 बजे, मालदा टाउन 08:25 बजे, कटिहार शनिवार को 11:00 पहुंचेगी.
05762 कटिहार-रांची होली स्पेशल ट्रेन 21.03.2024 एवं 28.03.2024 को कटिहार से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन गुरुवार को कटिहार से 22:30 बजे खुलेगी, जो मालदा टाउन 00:55 बजे, पाकुड़ 02:25 बजे, आसनसोल 08:25 बजे, धनबाद 10:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी 11:50 बजे, मूरी 12:55 बजे, रांची शुक्रवार 14:25 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 05 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 05 कोच एवं वातानुकूलित 3-टीयर के 03 कोच, कुल 15 कोच होंगे.

रांची-पूर्णिया होली स्पेशल ट्रेन
– 08849 रांची-पूर्णिया होली स्पेशल ट्रेन 23.03.2024 को रांची से प्रस्थान करेगी (केवल एक ट्रिप). यह ट्रेन रांची से शनिवार को 05:30 बजे खुलेगी, जो मूरी 06:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी 07:40 बजे, धनबाद 9:45 बजे, जसीडीह 12:40 बजे, बरौनी 16:15 बजे, पूर्णिया 21:00 बजे पहुंचेगी.
08850 पूर्णिया-रांची होली स्पेशल ट्रेन 23.03.2024 (शनिवार) को पूर्णिया से प्रस्थान करेगी (केवल 01 ट्रिप). यह ट्रेन पूर्णिया से शनिवार को 23:55 बजे खुलेगी, जो बरौनी 03:20 बजे, जसीडीह 06:28 बजे, धनबाद 09:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी 10:40 बजे, मुरी 11:45 बजे एवं रांची रविवार 14:25 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 08 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 10 कोच एवं वातानुकूलित 3-टीयर के 02 कोच, कुल 21 कोच होंगे.

Tags: Holi, Local18, Ranchi news, Special Train, Train news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool