सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: होली हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात होलिका दहन होता है और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है. सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है. साल 2024 में होलिका दहन 24 मार्च 2024 को किया जाएगा. वहीं 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. इस साल होली पर चंद्र ग्रहण भी रहेगा.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि होली पर पूजा करने का भी विधान है. वहीं कुछ लोग पारिवारिक समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ उपाय भी करते हैं. अगर आपके जीवन में लंबे समय से परेशानियां और संकट बने हुए हैं, तो आप इस बार होली पर कुछ उपाय की सहायता से उनसे छुटकारा पा सकते हैं.
इन उपायों से होगा लाभ
पंडित कल्कि राम ने बताया कि कि इस वर्ष होली का पर्व 25 मार्च को है. ज्योतिष के अनुसार कुछ खास उपाय करने से जीवन में आ रही परेशानियों और संकट से छुटकारा मिल सकता है. होली से पहले होलिका दहन के दिन नारियल के गोले में चीनी भरकर होलिका की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
होलिका दहन की राख से करें ये उपाय
पंडित कल्कि राम ने बताया कि कि इसके अलावा होलिका दहन वाली जगह पर आप नारियल, सुपारी और पान भेंट कर करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी नौकरी से जुड़ी समस्या दूर हो सकती हैं. साथ ही परिवार में खुशियां बनी रहती हैं. साथ ही होलिका दहन की राख में राई और नमक मिला दें. फिर उसे किसी साफ बर्तन में डालकर पवित्र स्थान पर रख दें. ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो सकती हैं. इसके अलावा होलिका दहन की राख को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में होली की राख रखने से आपको व्यापार में लाभ मिलेगा. जीवन में आपकी उन्नति होगी.
.
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 10:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.